लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें जीतेंगे: शीला दीक्षित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने सोमवार को उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सारी सीटें जीतेगी। मेरा बूथ, मेरा गौरव सम्मेलन में शीला ने कहा,  बहुत जल्द दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और आशा करती हूं कि हम मिलकर सातों सीटें जीतेंगे। 

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा,  हम आपको इस देश का नेता देखना चाहते हैं। अगर हमें अच्छा और बढ़ता हुआ हिंदुस्तान चाहिए तो यह सिर्फ राहुल गांधी के नेतृत्व से ही संभव है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि लोकसभा चुनाव में  लोकतंत्र की हत्या  करने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई है और हम इस लड़ाई को जीतेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को हटाने का बेसब्री से इंतजार कर रही है जनता: तंवर

 

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मंच से राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और 23 मई को लोकसभा के समस्त नतीजे आएंगे।

 

प्रमुख खबरें

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष

IndiGo crisis पर PM मोदी की सख्त नजर, टॉप ऑफिसियल को किया तलब