दिल्ली: फिल्मों के सेट पर लाइट तकनीशियन का काम करने वाले युवक ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2025

फिल्मों में सेट पर लाइट तकनीशियन के तौर पर काम करने वाले 22 वर्षीय एक युवक ने शनिवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मैदानगढ़ी से सुबह के समय पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि राज प्रसाद नाम के एक युवक ने एक इमारत से छलांग लगा दी और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है।

मैदानगढ़ी थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान छतरपुर के सुमन चौक निवासी राज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था।

अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रसाद फिल्मों में सेट पर लाइट तकनीशियन के रूप में काम करता था। उसके परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।”

राज के परिवार में उसकी मां, भाई और बहन हैं। राज के भाई राहुल प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसे संदेह था कि इमारत में ‘सेक्स रैकेट’ चल रहा था। उन्होंने कहा, “हमें नहीं लगता कि राज ने आत्महत्या की है। हमें गड़बड़ी का संदेह है।”

राज छतरपुर एक्सटेंशन में अपने चचेरे भाइयों के साथ रहता था, जो घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर है। राज के साथ रहने वाले चचेरे भाई सचिन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “इस वर्ष दिवाली के आसपास उसकी (राज की) बहन की शादी होने वाली थी। वह आत्महत्या नहीं कर सकता। इसके अलावा, वह शनिवार की सुबह हमारे घर से चला गया था।”

उन्होंने कहा, “पुलिस हमें यह नहीं बता रही है कि उसकी मौत कैसे हुई। हमारा मानना ​​है कि किसी ने उसे इमारत से धक्का दिया है।” उन्होंने बताया कि अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे संभावित परिस्थितियों की जांच की जा रही है और घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों तथा परिचितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय