J&K मामले पर PM मोदी से बयान की मांग करते हुए विपक्ष ने लोकसभा में किया हंगामा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने सोमवार को नारेबाजी की और आसन के समक्ष धरने पर बैठ गये। लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने स्थान पर खड़े हो गए और कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए।हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में ‘उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक-2019’ पर चर्चा की शुरुआत कराई।इसके बाद कांग्रेस, द्रमुक, नेशनल कांफ्रेंस, माकपा, सपा और आरएसपी के सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर सरकार के 4 बड़े फैसले, धारा 370 हटने के क्या हैं मायने?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह बयान दे रहे हैं और 12 बजे के बाद वह लोकसभा में भी वक्तव्य देंगे। ऐसे में विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर चले जाएं।इसके बाद भी सदन में नारेबाजी चलती रही।सदन में ‘उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक-2019’ पर चर्चा के दौरान नारेबाजी लगातार जारी रही। इस दौरान कांग्रेस, द्रमुक, सपा और नेशनल कांफ्रेंस के कुछ सदस्य आसन के समक्ष धरने पर बैठ गये। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े दिखाई दिये। विधेयक पर चर्चा के दौरान जब अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी को बोलने को कहा तो वह अपने स्थान पर खड़े होकर चर्चा में भाग लेने लगे। हालांकि बाद में सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को कल्याण बनर्जी के पास जाकर उनसे कुछ कहते देखा गया।इसके बाद बनर्जी ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि सदन में कश्मीर के मुद्दे पर अव्यवस्था की स्थिति है इसलिए पहले इसी विषय पर चर्चा करा ली जाए।हालांकि अध्यक्ष ने इससे इनकार करते हुए कहा कि केवल विधेयक पर ही चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का सहयोगी जदयू ने राज्यसभा में किया विरोध

उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने स्थानों पर चले जाएं। हालांकि हंगामा जारी रहा।इसके बाद बनर्जी अपनी सीट पर बैठ गये और उन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को काफी देर तक तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय, कल्याण बनर्जी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और शशि थरूर आदि नेताओं से सलाह-मशविरा करते हुए देखा गया।सदन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी उपस्थित थीं।  वह नारेबाजी कर रहे कांग्रेस के कुछ सदस्यों को गले की खराश सही करने की टैबलेट देती भी दिखाई दीं। विपक्षी सदस्यों का हंगामा सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर दोपहर 1 बजे भोजनावकाश की घोषणा तक जारी रहा।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार