29 शावकों को जन्म दे चुकी बाघिन कॉलरवाली की मौत दुखद समाचार है: सचिन तेंदुलकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2022

भोपाल|  क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 29 शावकों को जन्म देने वाली मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच बाघ अभयारण्य की बाघिन कॉलरवाली की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

तेंदुलकर ने सोमवार शाम को ट्वीट कर इस बाघिन के अंतिम संस्कार की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘वन्यजीव प्रेमी एवं समर्थक समझ सकते हैं कि एक बेहतरीन बाघिन जब हमेशा के लिए चुप हो जाती है, तो यह कितना दुखदायी होता है। कॉलरवाली बाघिन की आत्मा को शांति मिले।’’

उल्लेखनीया है कि पेंच बाघ अभयारण्य में 29 शावकों को जन्म दे चुकी कॉलरवाली को टी-15 के नाम से भी जाना जाता था। उसकी शनिवार को वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई थी। लगभग साढ़े सोलह वर्ष की आयु की इस बाघिन को पेंच की रानी व सुपर मॉम भी कहा जाता था।

इस बाघिन ने मई 2008 से दिसम्बर 2018 के मध्य कुल आठ बार में 29 शावकों को जन्म दिया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान