भारत की सबसे बड़ी ताकत है लोकतंत्र, राहुल बोले- किसी भी कीमत पर करनी होगी रक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र भारत की सबसे बड़ी ताकत है और इसकी किसी भी कीमत पर रक्षा करना होगी। उन्होंने एक अफगान सांसद के साथ अपने संवाद की घटना का उल्लेख करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘एक दिन मैंने संसद की विजिटर गैलेरी में अफगानिस्तान के कुछ सांसदों को बैठे देखा। मैंने सोचा कि ये सांसद विदेश से आए हैं और हम लोग शोर-शराबा कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें: असहिष्णु और बंटा हुआ भारत सफल नहीं हो सकता, राहुल बोले- देश को फिर एकजुट करेंगे

उन्होंने कहा कि बाद में ये अफगान सांसद मेरे कार्यालय आए। मैंने खेद जताय कि वे लोग हंगामे के कारण संसद में अच्छी चर्चा नहीं देख पाए। इस पर एक अफगान सांसद रोने लगी। मैं हैरान था। मैंने पूछा क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मेरे देश में बहस बंदूक से होती है। गांधी ने कहा, ‘हमारा लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें किसी भी कीमत पर इसकी रक्षा करनी होगी।’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान