डेमोक्रेट कॉरी बुकर ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2019

वाशिंगटन। डेमोक्रेट कॉरी बुकर ने घोषणा की कि वह 2020 में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में है। उनकी इस घोषणा के साथ ही इस पद के लिए अफ्रीकी मूल के एक अमेरिकी का नाम भी शामिल हो गया है। एक वीडियो के जरिए शुक्रवार को घोषणा करते हुए न्यू जर्सी से सीनेटर ने कहा कि उनकी जड़ें नस्लीय रूप से विभाजित शहरी अमेरिका में है और उन्होंने नागरिक अधिकारों के लिए चलाए आंदोलन का भी जिक्र किया।

इसे भी पढ़ें-अमेरिका में गिरफ्तार छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन

बुकर का करियर और राजनीतिक अपील पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह है। उन्होंने कहा, ‘‘एक साथ मिलकर, हम अपने साझा दर्द को अपना साझा उद्देश्य बना लेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे।’’

इसे भी पढ़ें- ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके

अपने वीडियो में उन्होंने उस नस्लीय भेदभाव को याद किया जिसके लिए उनके परिवार ने एक मकान खरीदने के लिए श्वेत नागरिक अधिकार वकीलों की मदद से लड़ाई लड़ी थी।

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress