यरूशलम में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ प्रदर्शन, गजा में झड़पों में 55 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2018

गजा सिटी। यरूशलम में अमेरिकी दूतावास की शुरूआत के विरोध में गजा पट्टी में हुए व्यापक प्रदर्शनों के दौरान इजराइली बलों की गोलीबारी में कम-से-कम 55 फिलस्तीनियों की मौत हो गयी और 1200 से अधिक लोग जख्मी हो गए। इजराइल और गजा के हमास शासकों के बीच 2014 के युद्ध के बाद सीमा पार हिंसा में सोमवार को सबसे अधिक लोग मारे गए। इस दौरान आंसू गैस के कारण एक अबोध फिलस्तीनी बच्ची की भी मौत हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इसका एलान किया। गजा पट्टी में कल के व्यापक प्रदर्शनों के दौरान आठ माह की लीला अल - गनदुर आंसू गैस की चपेट में आ गयी थी। 

प्रमुख खबरें

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita