राजधानी दिल्ली में डेंगू की दहशत, अब तक 340 से ज्यादा मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2018

नयी दिल्ली। इस सीजन में डेंगू के अब तक 340 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। निगम की तरफ से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 70 फीसद अकेले सितंबर के महीने में ही दर्ज किये गए हैं। डेंगू के 100 नए मामले महज बीते एक हफ्ते के दौरान दर्ज किए गए। इसमें कहा गया कि इस सीजन में 22 सितंबर तक मलेरिया के 256 और चिकनगुनिया के 68 मामले दर्ज किये गए हैं।

इस साल सामने आए डेंगू के 343 मामलों में से 236 मामले सिर्फ सितंबर के 22 दिनों में ही दर्ज हुए हैं। अगस्त में 58, जुलाई में 19, जून में आठ, मई में 10, अप्रैल में दो, मार्च में एक, फरवरी में तीन और जनवरी में छह मामले दर्ज किये गए थे।

प्रमुख खबरें

MS Dhoni की कंपनी बनाएगी इलेक्ट्रिक साइकिल, बनेगी गीगा फैक्ट्री

3rd Phase की वोटिंग ने बदल दी तस्वीर, क्या बीजेपी 370 पार कर रही है? फर्स्ट हाफ के चुनाव का Exit विश्लेषण

सदियों पुराने शिल्प को जीवित रखने वाले कश्मीर के शिकारा नाव निर्माताओं से मिलें

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस की राम मंदिर के प्रति डरावनी सोच को कर रहे बेनकाब!