Rajasthan के कई इलाकों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2026

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है जहां बृहस्पतिवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा।

राज्य में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर दर्ज की गई। कड़ाके की ठंड के कारण कई जगह शीत दिवस रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान पाली में 4.1 डिग्री, फतेहपुर व लूणकरणसर में 4.4 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, पिलानी व सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पहाड़ी स्थल माउंट आबू में यह 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में घने कोहरे व सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा। वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी व 1 फरवरी को पुनः राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Kolkata Fire पर BJP का बड़ा आरोप- TMC ने फैलाया 50 मौतों का झूठ, SIT जांच हो

Northeast पर BJP का Mega Focus, अमित शाह के दौरे से सधेंगे विकास और सियासत के समीकरण

Delhi High Court की बड़ी टिप्पणी, Freedom of Speech के नाम पर किसी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ नहीं

Intimate Hygiene Tips: घर पर बनाएं Chemical free Vaginal Wash, इंफेक्शन और खुजली होगी दूर