मेरठ के दोनों राज्यमंत्रियों को हुआ विभागों का वितरण,दिनेश खटीक को जलशक्ति तो सोमेंद्र तोमर को मिला ऊर्जा विभाग

By राजीव शर्मा | Mar 29, 2022

प्रदेश सरकार के विभागों का बंटबारा हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं डॉ. सोमेंद्र तोमर को ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा का राज्यमंत्री बनाया गया है।


मेरठ से बनाए गए दोनों मंत्रियों को विभाग बांटते हुए मेरठ के हस्तिनापुर से लगातार दूसरी बार विधायक बने दिनेश खटीक को दूसरी बार योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। दिनेश खटीक को इस बार भी जलशक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। पिछले कार्यकाल में भी दिनेश के पास यही विभाग था। वही मेरठ दक्षिण से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कराने वाले भाजपा के डॉ. सोमेंद्र तोमर को पहली बार मंत्रिमंडल में स्थान मिला है। गुर्जर चेहरा सोमेंद्र तोमर को ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। मेरठ के दोनों मंत्रियों को बिजली, पानी की जिम्मेदारी मिली है। इससे मेरठवासियों को भी उम्मीद जगी है कि गर्मी में उन्हें इस बार बिजली, पानी के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई