कर्नाटक के गृहमंत्री बोले, विधान परिषद के उपाध्यक्ष की मौत की जांच जारी है, जरूरी कार्रवाई की जाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मे गौड़ा की मौत की जांच जारी है और रिपोर्ट के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जायेगी। बोम्मई ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘पुलिस पोस्टमॉर्टम रिर्पोट और परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर प्रारंभिक जांच कर रही है और इसके नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: बीएस येदियुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, बोले- पूरा करुंगा अपना कार्यकाल

उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है और परिस्थितिजन्य सबूतों, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नतीजों पर पहुंचने में कुछ समय की जरूरत है। बोम्मई ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच जारी है...एक बार यह पूरी हो जाए तो हम मौत की वास्तविक वजह जान पाएंगे।’’ गौरतलब है कि जनता दल (सेकुलर) के विधान परिषद के सदस्य 64 वर्षीय धर्मे गौड़ा मंगलवार की सुबह चिक्कमंगलुरु जिले में रेल पटरी पर मृत मिले थे। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने आत्महत्या की है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!