गुजरात में महाराणा प्रताप, शिवाजी के वंशजों का सम्मान किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2023

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में महान योद्धा महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों समेत शाही परिवारों के 50 से अधिक सदस्यों को सम्मानित किया गया।

पाटीदार समुदाय से जुड़े सामाजिक संगठन विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के शाही परिवारों के कई वंशजों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महाराणा प्रताप के वंशजों के अलावा उदयपुर के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी राजे, भावनगर, जामनगर, गोंडल, जोधपुर, रेवा, बांसवाड़ा और वांकानेर की पूर्व रियासतों के वंशजों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा, ‘‘ जो राजा सदियों से राजशाही में विश्वास करते थे, उन्होंने अपनी शक्तियां त्यागकर जनता के शासन में विश्वास करना शुरू कर दिया, इसे लोकतंत्र की एक बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court