Dev Anand Birth Anniversary: कभी क्लर्क की नौकरी करते थे देव आनंद, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कमाया नाम

By अनन्या मिश्रा | Sep 26, 2025

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल देव आनंद का 26 सितंबर को जन्म हुआ था। देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर में करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। लोग देव आनंद की अदाकारी के फैन थे। वहीं पुराने जमाने में उनकी गिनती सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है। हालांकि देव आनंद ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत नाटकों में छोटे-छोटे किरदारों से की थी। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता देव आनंद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

पंजाब के गुरदासपुर में 26 सितंबर 1923 को देव आनंद का जन्म हुआ था। उनका असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था। उन्होंने लाहौर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने जब आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की, तो उनके पिता ने कहा कि आगे की पढ़ाई का खर्च उनको खुद उठाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Bhupen Hazarika Birth Anniversary: गायक ही नहीं लाखों दिलों की धड़कन थे भूपेन हजारिका, खुद लिखते थे गीत

इतने पैसे लेकर आए मुंबई

पिता की बात सुनकर देव आनंद मुंबई चले आए और इस दौरान उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे। अजनबी शहर और कोई जान-पहचान न होने के कारण शुरूआत में उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद देव आनंद को मिलिट्री सेंसर ऑफिस में नौकरी मिल गई। यहां पर उनकी सैलरी 165 रुपए थी। एक साल तक यहां पर काम करने के बाद देव आनंद अपने भाई चेतन आनंद के पास चले गए। यहां से ही देव आनंद के अभिनय करियर की शुरूआत हुई, वह नाटकों में छोटे-छोटे किरदार करने लगे।


अधूरी रह गई मोहब्बत

साल 1946 में देव आनंद को फिल्म 'हम एक हैं' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद देव आनंद को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। वह अपने जमाने के सबसे स्टाइलिश हीरो माने जाते थे। देव आनंद को काले कोट में देखकर लड़कियां दीवानी हो जाती थीं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कोर्ट ने देव आनंद पर काला कोट पहनने की पाबंदी लगा दी थी। वहीं अगर अभिनेता की निजी जिंदगी से बात की जाए, तो वह अभिनेत्री सुरैया से बेहद मोहब्बत करते थे। लेकिन एक्ट्रेस के घरवालों के राजी न होने पर दोनों शादी नहीं कर सके। बाद में देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली और वहीं सुरैया ताउम्र कुंवारी रहीं।


आइकॉनिक स्टाइल

अभिनेता की स्टाइल उनके चाहने वालों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर थी। चेकर्ड प्रिंट कैप उनके सिग्नेचर स्टाइल का हिस्सा था। साल 1967 में उन्होंने ज्वेल थीफ में जो चेकर्ड कैप पहली थी, वह डेनमार्क से खरीदी गई थी।


हिट फिल्में

अभिनेता देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर में टैक्सी ड्राइवर, जॉनी मेरा नाम, नौ दो ग्यारह, काला बाजार, मधुबाला, तमाशा, गाइड, सीआईडी और ज्वेल थीफ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने जुआरी, हीरा पन्ना, तेरे घर के सामने, कालाबाज, लश्कर जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी।


आखिरी सफर

वहीं 03 दिसंबर 2011 को 88 साल की उम्र में देव आनंद ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील