देवगौड़ा ने वोटरों से उपचुनाव में अयोग्य विधायकों को हराने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

बेंगलुरु। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने मतदाताओं से अयोग्य विधायकों को हराने और राज्य की गरिमा बनाये रखने की बुधवार को अपील की। देवगौड़ा ने कहा कि राज्य की जनता को उन अयोग्य विधायकों के खिलाफ अपना फैसला देने का पूरा अधिकार मिला है, जिन्होंने पैसों और सत्ता के लिए दलबदल किया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सभी 15 सीटों पर जीतेगी, JDS से समर्थन लेने का सवाल नहीं: येदियुरप्पा

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक की जनता के फैसले पर पूरे देश के लोगों का ध्यान है। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वे बगैर किसी प्रलोभन के अपना फैसला दें ताकि राज्य की गरिमा बनी रहे।’’उन्होंने कहा, ‘‘कल (पांच दिसंबर को) होने वाले उपचुनावों में, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जद (एस) के उम्मीदवारों को वोट दें और उन्हें आशीर्वाद दें। अयोग्य विधायकों को हराएं, उन्हें खरिज करें।’’  सत्तारूढ़ भाजपा को 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत में बने रहने के लिए उपचुनाव में 15 सीटों में कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।

प्रमुख खबरें

भारत की A1 डिप्लोमेसी का एक और नजारा, ईरान की कैद से 17 भारतीयों को मिली आजादी, दुनिया हैरान!

T20 World Cup 2024 को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया बेस्ट

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी