DGCA ने सुरक्षा चूक को लेकर इंडिगो एयरलाइन के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

नयी दिल्ली। डीजीसीए ने सुरक्षा चूक को लेकर इंडिगो एयरलाइन के चार वरिष्ठ अधिकारियों को शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। फिलहाल, इंडिगो भारत में प्रमुख एयरलाइन है और घरेलू यात्रियों के मामले में इसकी करीब 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। घटनाक्रम से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों के मुताबिक डीजीसीए की एक विशेष ऑडिट टीम ने एयरलाइन की बही-खातों की अपनी जांच में सुरक्षा चूक पाई, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। 

इसे भी पढ़ें: DGCA ने एयरएशिया इंडिया के दो पायलट का लाइसेंस निलंबित किया

सूत्रों ने बताया कि नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुड़गांव स्थित इंडिगो के कार्यालय में आठ और नौ जुलाई को ऑडिट किया। एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो के इन चार अधिकारियों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया गया-- प्रशिक्षण प्रमुख कैप्टन संजीव भल्ला, उड़ान सुरक्षा प्रमुख कैप्टन हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परिचालन कैप्टन असीम मित्रा और कैप्टन राकेश श्रीवास्तव (गुणवत्ता आश्वासन एवं परिचालन सुरक्षा)। नियामक ने उन्हें नोटिसों का जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है। 

इसे भी पढ़ें: DGCA ने राहुल गांधी विमान संबंधी मामले की जांच शुरू की

डीजीसीए सभी एयरलाइनों और हवाईअड्डों की विशेष ऑडिट कर रहा है, जो मॉनसून की बारिश वाले इलाकों में हैं। देश भर में विमानों के उतरने के दौरान हुई कई घटनाओं के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। भल्ला को भेजे अपने नोटिस में नियामक ने कहा है कि कई मामलों में पायलटों का सुधारात्मक प्रशिक्षण या तो नहीं कराया गया, या उसमें देर की गई।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला