DGCA ने एयरएशिया इंडिया के दो पायलट का लाइसेंस निलंबित किया

dgca-suspends-licenses-of-two-pilots-of-airasia-india

उड्डयन नियामक डीजीसीए ने तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के लिए एयरएशिया इंडिया के दो पायलटों के उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। प्रक्रियाओं के उल्लंघन के कारण एक विमान का एक विंग शार्कलेट क्षतिग्रस्त हो गया था। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

नयी दिल्ली। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के लिए एयरएशिया इंडिया के दो पायलटों के उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं। प्रक्रियाओं के उल्लंघन के कारण एक विमान का एक विंग शार्कलेट क्षतिग्रस्त हो गया था। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

इसे भी पढ़ें: अपने सामान के साथ ‘जमजम पानी’ ला सकते हैं हज यात्री: एअर इंडिया

गत 15 फरवरी को बागडोगरा हवाई अड्डे पर एक ए320 विमान का बांयी ओर का विंग शार्कलेट रनवे से मुड़ने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। उक्त विमान बेंगलुरू जाने वाला था। अधिकारी ने बताया कि एयरएशिया इंडिया के दो पायलटों एम इंद्र गांधी और विशाल अग्रवाल को तय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दोनों पायलटों के छह महीने का निलंबन 15 फरवरी से प्रभावी होगा जिस दिन उक्त घटना हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़