आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में लगे लोगों पर पुलिस की नजर : डीजीपी दिलबाग सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2022

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि कुछ तत्व आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोग पुलिस के रडार पर हैं। सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और केंद्र शासित प्रदेश में युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए मादक पदार्थ पहुंचा रही हैं।

सीमावर्ती जिले पुंछ में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा, ‘‘हाल में आतंकी वित्त पोषण मामलों का भंडाफोड़ किया गया है, फिर भी ऐसी खबरें हैं कि कुछ तत्व आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं जो लगातार (हमारे) रडार पर हैं।’’ डीजीपी ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी मादक पदार्थ तस्करों की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान सिंह ने अधिकारियों को आतंकवाद और आतंकवादी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री