धनलक्ष्मी बैंक के शेयरहोल्डर्स ने MD और CEO सुनील गुरबक्सनी को बाहर किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2020

नयी दिल्ली। धनलक्ष्मी बैंक के शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील गुरबक्शानी को पदभार संभालने के सात महीने से भी कम समय में बुधवार को बाहर कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दो साल के लिये बैंक के बोर्ड में अपने महाप्रबंधक डीके कश्यप को नियुक्त करने के एक दिन बाद यह घटना सामने आयी है। केरल स्थित बैंक ने शेयर बाजारों से कहा कि सुनील गुरबक्शानी को बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव का 90 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में विरोध किया। कंपनी की 93 वीं एजीएम की रिपोर्ट के अनुसार, 90.49 प्रतिशत शेयरधारकों ने गुरबक्शानी की नियुक्ति के खिलाफ मतदान किया, जबकि केवल 9.51 प्रतिशत ने पक्ष में मतदान किया।

इसे भी पढ़ें: होंडा की नई बाइक CB 350 बाजार में पहली बार हुई पेश,शोरूम कीमत 1.9 लाख

गुरबक्शानी ने इस साल फरवरी में सीईओ का पद संभाला था। वह एक अनुभवी बैंकर हैं और उनके पास भारतीय स्टेट बैंक समूह तथा एक्सिस बैंक के साथ काम करने का 35 वर्षों का अनुभव है। इस बीच, शेयरधारकों ने चार स्वतंत्र निदेशकों ‘पीके विजयकुमार, जी राजगोपालन नायर, सुशीला मेनन आर और जी सुब्रमोनिया अय्यर’ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। बैंक के बोर्ड में निदेशक के रूप में गोपीनाथन सीके की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गयी।

प्रमुख खबरें

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti

Tripura: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म