धर्मेंद्र प्रधान की दलील, सर्दी की वजह से बढ़े ईंधन के दाम, अब कम होंगी कीमतें

By अंकित सिंह | Feb 26, 2021

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को भी प्रभावित किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म होते ही इंधन की कीमतें घटेंगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियां खत्म हो रही है तो कीमतें भी घटेगी। यह एक अंतरराष्ट्रीय मसला है। सर्दियों में मांग बढ़ने की वजह से कीमतों में उछाल आया है। अब कीमतें कम होंगी। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। फरवरी महीने में 3 बार एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आम लोगों पर लगातार महंगाई की मार का असर हो रहा है। विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा हुआ है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA