डीएचएफएल ने दोहराया, वित्तीय दायित्व निभाने में कोई गड़बड़ी नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2018

नयी दिल्ली। आवासीय क्षेत्र में वित्तपोषण करने वाली कंपनी डीएचएफएल ने सोमवार को फिर से कहा कि उसने अपनी किसी भी वित्तीय देनदारी का भुगतान करने में कोई गड़बड़ी नहीं की और देनदारी चुकाने में देरी का एक भी मामला नहीं है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 42 प्रतिशत से अधिक गिर गया था। कंपनी ने जारी बयान में कहा, ‘‘डीएचएफएल आज जोर देकर कहता है कि कंपनी ने किसी बांड या किसी वित्तीय देनदारी का भुगतान करने में कोई चूक नहीं की है और ना ही उसके खिलाफ किसी पुनर्भुगतान या देनदारी में देरी का एक भी मामला है।’’कंपनी ने शुक्रवार को भी यह आश्वासन दिया था। कंपनी ने कहा कि उसने 21 सितंबर को 575 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों के पुनर्भुतान की प्रतिबद्धता को पूरा किया तथा तय शर्त और समय के अनुसार 24 सितंबर को 400 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान कर रही है। कंपनी का कहना है कि उसे क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों केयर और इक्रा से मजबूत रेटिंग प्रापत हुई है। इस रेटिंग से कंपनी की समय पर अपने वित्तीय दायित्वों को निभाने में मजबूत सुरक्षा का पता चलता है। कंपनी का शेयर सोमवार दोपहर तक 15 प्रतिशत मजबूत होकर 404.30 रुपये पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress