DHFL कमर्शियल पेपर 60% के भुगतान में चूकी, शेष राशि का किया भुगतान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2019

नयी दिल्ली। संकट में फंसी डीएचएफएल 25 जून को 375 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर में से 60 प्रतिशत के भुगतान में चूक गई है। हालांकि, कंपनी ने शेष राशि का भुगतान कर दिया है। डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा 25 जून को वह 375 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर के 60 प्रतिशत भुगतान में चूक गई। 

इसे भी पढ़ें: DHFL सात दिन की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान पूरा करने के लिए उठाएगी जरूरी कदम

कंपनी ने कहा कि कुल 375 करोड़ रुपये के भुगतान में से वह 150 करोड़ रुपये या आनुपातिक आधार पर 40 प्रतिशत का ही भुगतान कर पाई। कंपनी ने कहा कि वह शेष 225 करोड़ रुपये का भुगतान अगले कुछ दिन में करेगी। डीएचएफएल ने कहा कि सितंबर, 2018 से कंपनी ने 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियों की प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। 

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे