DHFL ने 2018-19 के वित्तीय परिणामों की घोषणा को दो सप्ताह के लिए टाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2019

नयी दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) ने जनवरी-मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2018-19 के वित्तीय परिणामों की घोषणा को दो सप्ताह के लिए टालने का शुक्रवार को ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: DHFL कमर्शियल पेपर 60% के भुगतान में चूकी, शेष राशि का किया भुगतान

डीएचएफएल ने कहा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से परिणामों की घोषणा को टाल दिया गया है। इनमें कुछ निदेशकों के उपलब्ध नहीं होने को भी कारक बताया गया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी नकदी के संकट से जूझ रही है और हाल में कर्ज के भुगतान में चूक की है।

इसे भी पढ़ें: DHFL सात दिन की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान पूरा करने के लिए उठाएगी जरूरी कदम

कंपनी ने अनुषंगी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री सहित कर्ज चुकाने के वास्ते धन जुटाने के लिए कई कदम उठाए हैं। डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है, चौथी तिमाही एवं 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उसे मंजूरी देने एवं वार्षिक आम बैठक से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए 29 जून, 2019 को निदेशक मंडल की होने वाली बैठक को 13 जुलाई, 2019 तक के लिए टाल दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान