चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने कहा, जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी है धोनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2020

नयी दिल्ली।भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा कि क्रिकेट टीम के पूर्व करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। थापा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नइयिन एफसी की ओर से खेलते हैं और धोनी इस टीम के सह-मालिक है। थापा ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज उनका चहेता क्रिकेटर है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने शनिवार को थापा का एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘थाला (धोनी) मेरे चहेते क्रिकेटर है, उन्होंने 28 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप दिलवाया। वह अब तक के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: हॉकी के सीनियर खिलाड़ी ऑनलाइन कोचिंग कोर्स का बनेंगे हिस्सा

उत्तराखंड का 22 साल का यह खिलाड़ी धोनी की कप्तानी से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘‘ वह कैप्टन कूल है। मेरी उनसे बातचीत हुई है। वह मैच के दौरान जब भी चेन्नई में होते है तो टीम के लंच (भोजन) में शामिल होते हैं। उनकी अच्छी बात यह है कि वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं और अपना अनुभव साझा करते हैं।’’ कम उम्र में आईएसएल के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार कर चुके थापा ने कहा, ‘‘ धोनी अपने संघर्ष के दिनों की कहानी साझा करते हैं। खिलाड़ियों के साथ लंच के दौरान अगर कोई उन्हें बुलाता भी है तो वह हमारे साथ बैठ कर बातचीत जारी रखते हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग