टीम की साझेदारी और मौसम ने दिलाई रॉयल्स के खिलाफ जीत: धोनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

चेन्नई।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मैच के दौरान खराब शुरुआत के बावजूद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी परेशान नहीं थे क्योंकि उन्हें पता था कि ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।चेन्नई की टीम ने 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन धोनी ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने इसके बाद रॉयल्स को आठ विकेट पर 167 रन पर रोककर आठ रन से जीत दर्ज की।

सुपरकिंग्स के लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि साझेदारी हो क्योंकि हमें इसकी जरूरत थी। हमें पता था कि मैदान पर कुछ ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच आसान हो जाएगी। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है- नौवें नंबर तक और हमें पता था कि हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं।’’ विरोधी कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि रायल्स ने सुपरकिंग्स की पारी के अंतिम पांच ओवरों में मैच गंवा दिया।

इसे भी पढ़ें: जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता: हरभजन

उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी निराश हूं। पहले 10 ओवर में हमने काफी अच्छी शुरुआत की अंतिम पांच ओवरों के कारण नुकसान उठाना पड़ा। धोनी जब बल्लेबाजी कर रहा होता है तो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होती है। गेंदबाजों के लिए छह ओवर के बाद गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल हो गया था, यहां तक कि तेज गेंदबाजों के लिए भी।’’रहाणे ने कहा, ‘‘लेकिन सीएसके ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, वे विकेट हासिल करते रहे। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन मैच में हम अच्छा खेले हैं और उम्मीद करते हैं कि थोड़े भाग्य के साथ हम वापसी करने में सफल रहेंगे।’’

प्रमुख खबरें

BJP ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म किया

ऑस्ट्रेलिया की टीम से कटेगा स्टीव स्मिथ का पत्ता? जेक फ्रेजर-मैकग्रुक की होगी

मुलायम सिंह के परिवार से घबराई हुई है BJP : Shivpal Yadav

Prajwal Revanna Sex Video Case | कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल, कहा- रेवन्ना को जर्मनी भागने में किसने मदद की?