By अंकित सिंह | Feb 15, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन (महागठबंधन) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जाने के कुछ दिनों बाद, नीतीश को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ गर्मजोशी का आदान-प्रदान करते देखा गया। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी विधानसभा सचिवालय पहुंचीं, जब उनकी मुलाकात कट्टर प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार से हुई। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
वर्षों बाद लालू यादव विधानसभा में पहुंचे थे। जब नीतीश कुमार और लालू की मुलाकात हुई तो इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान रही। नीतीश ने सामने से आकर लालू यादव का अभिवादन किया। इस दौरान दोनों ने हल्की मुस्कान दी। कुछ बातचीत भी हुई। लालू के साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। जब राजद और नीतीश कुमार के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिली थी तब हमने देखा था कि कैसे नीतीश और तेजस्वी के बीच दूरियां जबरदस्त रही थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच दूरी देखने को मिली थी। लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग-अलग है। ऐसे में बिहार के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच रिश्ते सामान्य दिखे। इस दौरान राजद कार्यकर्ता लालू यादव जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे थे।
उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव, जो डिप्टी सीएम का पद खो चुके हैं और अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, नामांकन पत्र दाखिल करने के समय विधानसभा सचिवालय में मौजूद लोगों में से थे। लालू यादव राजद उम्मीदवारों मनोज कुमार झा और संजय यादव के साथ थे जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। झा, जो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं, के राज्यसभा में लगातार दूसरे कार्यकाल का आनंद लेने की संभावना है। तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव संसदीय क्षेत्र में पदार्पण करेंगे।