क्या बैंक नोट की तरह मानी जाएगी डिजिटल करेंसी? RBI ने पेश किया यह प्रस्ताव

By निधि अविनाश | Nov 30, 2021

डिजिटल करेंसी या कहे क्रिप्टोकरंसी को लेकर सरकार ने निवेशकों को एक सख्त संदेश जारी किया है। बता दें कि, रिजर्व बैंक ने देश में डिजिटल करेंसी के विनियमन को लेकर सरकार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, डिजिटल करेंसी को बैंक नोट की ही तरह देखा जाए और इसी को लेकर RBI ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव जारी किया है। सरकार ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि, आरबीआई ने इसको लेकर सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का प्रस्ताव भी रखा था। सोमवार को वित्त मंत्रालय ने कहा कि, इस प्रस्ताव से बहुत फायदे होंगे।

इसे भी पढ़ें: आनंद राठी वेल्थ का IPO दो दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 530-550 प्रति शेयर

इससे लोगों की कैश से निर्भरता कम होगी। सीतारमण ने आगे कहा कि, भारत में ऐसी करेंसी को कोई मान्यता नहीं दी जाएगी। सरकार बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन का कोई भी डेटा एकत्र नहीं करती है। रिजर्व बैंक द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में डिजिटल रूप में मुद्रा को शामिल करने के लिए बैंक नोट की परिभाषा का दायरा बढाया जा सकने की बात की गई है।आसान परिभाषा में समझें तो डिजिटल करेंसी को बैंक नोट के तहत शामिल किया जाए और इसे डिजिटल रुपया माना जाए। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार क्रिप्टोकरंसी  से संबधित विधेयक को पेश करेगी जिसमें निजी क्रिप्टोकरंसी को बैन करने और आरबीआई द्वारा जारी डिजिटल मुद्रा को रेगुलेट करने के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की बात की गई है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार