आनंद राठी वेल्थ का IPO दो दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 530-550 प्रति शेयर

IPO

आनंद राठी वेल्थ का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा।आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ के तहत 2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

नयी दिल्ली। मुंबई की वित्तीय सेवा कंपनी आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दो दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने अपने 660 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन का आईपीओ छह दिसंबर को बंद होगा।

इसे भी पढ़ें: Twitter में अब बजेगा भारतीय डंका, नए CEO पराग अग्रवाल को लेकर बोले जैक डोर्सी- मुझे गहरा भरोसा है

आईपीओ के तहत प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ के तहत 2.5 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 660 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़