काम करने नहीं मस्ती करने गोवा आते थे दिग्विजयः पर्रिकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2017

पणजी। विश्वास मत जीतने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के राज्य प्रभारी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसलिए हारी क्योंकि वह ‘‘काम करने के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती करने’’ के लिए यहां आते थे। विश्वास मत से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय ने पर्रिकर को ‘‘48 घंटे का मुख्यमंत्री’’ करार दिया था और उम्मीद जताई थी कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा के पैरों तले की जमीन खिसका देगी।

 

पर्रिकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस नेता ने गोवा के हालात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता थी कि यदि वह संख्या बल जुटाने के खेल में फेल हो गए तो उन्हें पार्टी में अपने पद से हाथ धोना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शुरूआत से ही कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं था और उनकी ओर से मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, शायद इसलिए क्योंकि ऐसी मांग हो रही थी कि दिग्विजय को गोवा के प्रभारी होने के नाते पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप काम करने के लिए नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती करने गोवा आते हैं तो ऐसा होता है।’’

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील