मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं : Digvijay Singh

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए कोरोना वायरस हैं। सिंह ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के एक हालिया बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही। सिलावट ने सिंह को ‘‘कांग्रेस का कोरोना वायरस’’ बताते हुये कहा था कि उनकी भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता का अगला जन्म चीन में होना चाहिए। कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आए सिंह ने सिलावट के इस बयान का जिक्र किए जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, मैं भाजपा और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं।’’

इंदौर के रहने वाले सिलावट,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे वफादार समर्थकों में गिने जाते हैं। सिलावट पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि उनके गृह नगर के लोग जानते हैं कि संपत्ति के मामले में वह पहले क्या था, और अब क्या हो गए हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘आप (मीडिया) सिलावट से पूछिए कि उनका धंधा इतना बड़ा कैसे हो गया और उनके पास इतना पैसा कहां से आया?’’ मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और लोकसभा में छिंदवाड़ा क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले उनके बेटे नकुल नाथ सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा,‘‘क्या जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति को माता-पिता चुनने का अधिकार है।

प्रमुख खबरें

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास