दिग्विजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर साधा निशाना, कहा - 20 साल पहले किया था केंद्र सरकार ने अस्वीकार

By सुयश भट्ट | Dec 10, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में बुधवार से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम का प्रस्ताव 20 साल पहले केंद्र को भेजा था तब अस्वीकार कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:भोपाल और इंदौर में कोरोना का कहर, होगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्य प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई। बधाई। जब मैंने यही प्रस्ताव भाजपा की केंद्र सरकार को आज से 20 साल पहले भेजा था, तब अस्वीकार कर दिया गया था। चलो देर से आए, दुरुस्त आए।

भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में भोपाल में एक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी, उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 10 अधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 33 अधिकारी पदस्थ किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होंगे।

इसे भी पढ़ें:Prabhasakshi's Newsroom। CDS जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को देश दे रहा अंतिम विदाई 

इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी (उप पुलिस महानिरीक्षक), पुलिस उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी (पुलिस अधीक्षक) तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 12 अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 30 अधिकारी पदस्थ (उपपुलिस अधीक्षक) किए जाएंगे। इसके साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होंगे।

प्रमुख खबरें

देश की सुरक्षा पर खतरा? ATS के शिकंजे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आतंकी संगठनों से संबंध की परतें उधड़ेंगी

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम