दिलबाग सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस के नये महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रव्रार को कार्यभार संभाल लिया। उनके पूर्ववर्ती एस पी वैद का गुरुवार की रात तबादला कर दिया गया। वैद को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। प्रदेश के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने सादे समारोह में नये पुलिस प्रमुख का पद संभाला। महानिदेशक (कारागार) का कार्यभार उनके पास बना रहेगा।

 

वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद को कल रात हटा दिया गया। प्रदेश की नौकरशाही द्वारा पुलिस के काम में दखल से बढ़े गतिरोध की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है। वैद को परिवहन आयुक्त के पद पर भेज दिया गया। इस पद को 2006 के आईएएस अधिकारी सौगत विस्वास संभाल रहे थे। पद को अतिरिक्त सचिव से बढ़ाकर सचिव स्तर का कर दिया गया। इसका मुख्यालय जम्मू में होगा।

 

अपना पद छोड़ते हुए वैद ने संतोष जताया कि वह राज्य के लोगों की सेवा कर पाए। वैद ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे अपने लोगों और अपने देश की सेवा का मौका दिया। मुझमें जताए गए भरोसे के लिए मैं पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और राज्य के लोगों का आभारी हूं। मैं नये डीजीपी को अपनी शुभकामनाएं देता है।’’

 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था। 

 

प्रमुख खबरें

Mau में बच्चों संग अलग रह रही महिला की पति ने चाकू मारकर हत्‍या की

Justice Chandrachud ने नेपाल के प्रधान न्यायाधीश बिश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ से मुलाकात की

भाजपा सरकार के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

MP Kuno National Park से भटककर राजस्थान में प्रवेश करने के बाद चीते को बचाया गया