दिलीप घोष बोले, पांच अगस्त को लॉकडाउन वापस नहीं लेने पर ममता सरकार को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को पांच अगस्त को लॉकडाउन लागू करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर राज्य के चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह को देखते हुये सरकार से लॉकडाउन हटाने का अनुरोध किया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव, BJP ने जताया ऐतराज

घोष ने यह भी दावा किया कि इस मामले पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का रुख ‘‘हिंदू समुदाय की भावनाओं के अनादर को दर्शाता है।’’ घोष ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग सब कुछ देख रहे हैं। वे अगले चुनावों में सरकार बदलने से नहीं हिचकेंगे। यह अहंकार उन्हें महंगा पड़ेगा।’’ वहीं टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को कोविड-19 महामारी के बीच सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने से बचना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?