बिहार के राजनीतिक प्रयोग का हश्र वैसा ही, जैसा UP में ‘चाचा-भतीजे’ का हुआ: दिनेश शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2022

मथुरा (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा का कहना है कि बिहार में जद (यू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के फिर से हाथ मिलाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘राजनीतिक वनवास’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के राजनीतिक प्रयोग का हाल भी वैसा ही होगा, जैसे उत्तर प्रदेश में ‘चाचा-भतीजा’ और ‘बुआ-भतीजा’ की असफल साझेदारी का हुआ था। भाजपा नेता 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल यादव और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कथित असफल गठबंधन का जिक्र कर रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: दलित छात्र की मौत पर राजस्थान में राजनीति तेज, गहलोत सरकार पर हमलावर हुई भाजपा


पूर्व उपमुख्यमंत्री शर्मा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘राजनीतिक वनवास’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और यह अगले लोकसभा चुनाव में पूरी हो जाएगी।’’ गौरतलब है किनीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज