दलितों को उकसाने के प्रयास कामयाब नहीं होंगे: दिनेश शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2018

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़ों का बहुत सम्मान करती है जिससे विपक्षी बुरी तरह से हताश निराश है। दलितों को उकसाने के उनके प्रयास कामयाब नहीं होंगे। शर्मा ने कहा, 'भाजपा ऐसी पार्टी है जिसने पिछड़ों और दलितों को सबसे अधिक सम्मान दिया। हमारे प्रधानमंत्री पिछड़े समाज से है जबकि राष्ट्रपति दलित समाज से है। हमारी पार्टी ‘सबका साथ सबका विकास’ के आधार पर काम कर रही है और सभी के साथ समान व्यवहार कर रही है जिससे विपक्षी दल हताश और निराश हो गया हैं।' 

 

हाल ही में उप्र में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बारे में शर्मा ने कहा, 'दलित समाज का पुराना इति​हास देखे, वे कभी हिंसा के रास्ते पर नहीं चले। विपक्ष का उन्हें भड़काने का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि वे जानते है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उनके हितों की रक्षा करती है।' शर्मा से पूछा गया कि क्या वह यह कहना चाहते है कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे विपक्षी दलों का हाथ है इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं, यह पुलिस जांच में सामने आ जायेगा। लेकिन जिन परिस्थितयों में यह सब हुआ उससे संदेह तो उठता ही है।'

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा डा आंबेडकर के बताये रास्ते पर चलती है और कमजोर तबके को मजबूत करने में लगी है। विपक्ष ने जब मोदी को केंद्र में और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के काम को देखा तो वह हतोत्साहित हो गये। हमें समाज के उन सभी वर्गों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जो विकास चाहते हैं।' विपक्ष पर हमला करते हुये शर्मा ने कहा, 'जब कोई चुनाव आता है तब कथित बुद्धिजीवियों का अवार्ड वापसी समूह सक्रिय हो जाता है लेकिन जब चुनाव समाप्त हो जाता है तो यह समूह गायब हो जाता है। हमारी सरकार सभी की सुरक्षा के लिये कठिबद्ध है, जिसमें दलित हमारी प्राथमिकता पर है।'

 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद