शिक्षकों की समस्याएं दूर करने की हर संभव कोशिश जारी: दिनेश शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याएं दूर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। शर्मा ने एन ए एस कॉलेज में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य सम्मेलन में कहा कि पेंशन और स्थानांतरण की समस्या को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या के निवारण के लिए ऑनलाइन शिकायतें ली जा रही हैं। 30 जून तक शिक्षक अपनी समस्याएं सीधे लिखकर भेज सकते हैं।

एक जुलाई से 15 जुलाई तक अभियान चलाकर सभी समस्यायों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मांगों को मनवाने के लिए रास्ते पर उतर कर आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले जहां दो से ढाई महीने में बोर्ड परीक्षाएं हुआ करती थीं और अब उस अवधि को एक महीने तक लाया जा सका है। 

आने वाली बोर्ड परीक्षा 16 से 17 दिनों में ही समाप्त कर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। यह व्यवस्था सफल हो सकें, इसके लिए शिक्षकों के सहयोग की जरूरत होगी। शिक्षकों का सहयोग रहेगा तो शिक्षा में सुधार जरूर किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री