बीजेपी में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी, जेपी नड्डा बोले- अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2021

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का स्वागत किया। नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा की सीट तक छोड़ दी। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है। दिनेश त्रिवेदी ने 12 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। 

त्रिवेदी बोले- राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते वो(ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई । 

इसे भी पढ़ें: असम चुनाव के लिए BJP ने जारी की 92 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM सर्बानंद माजुली से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्टाचार, अवसरवादिता, लोकतंत्र की हत्या, संस्थाओं का गला घोंटना, ये सब कुछ विराजमान है। इसीलिए संवेदनशील और विवेकशील व्यक्तित्व के धनी दिनेश त्रिवेदी ने तृणमूल को छोड़कर आज भाजपा को जॉइन किया है। दिनेश त्रिवेदी जी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है। सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी