कोरोना के बीच शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग,फेस शिल्ड पहने नजर आए डायरेक्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

वेलिंग्टन। दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून और फिल्म निर्माता जॉन लांदौ फिल्म निर्माण से जुड़े 50 कर्मियों के साथ ‘अवतार के सिक्वलों की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन पहुंच गए हैं। लांदौ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि फिल्म की टीम न्यूजीलैंड पहुंच गई है और वे यहां की सरकार के तय दिशानिर्देश के अनुसार खुद को पृथक रख रहे हैं। उन्होंने हवाईअड्डे की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह और कैमरून मास्क और फेस शिल्ड पहने हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: वाजिद के गानों के बिना सलमान खान की फिल्में पूरी नहीं होती थी, जाते-जाते भी निभा गये दोस्ती

वेराइटी की खबर के अनुसार करीब 54 यात्री चार्टर्ड एयर न्यूजीलैंड विमान से यहां पहुंचे हैं। यह विमान इन यात्रियों को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे से लेकर रविवार को सीधे वेलिंग्टन पहुंचा। लांदौ ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 2009 में आई फिल्म ‘अवतार’ के सिक्वल की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड लौट रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने मार्च के मध्य में बंद की घोषणा की थी जिसके बाद शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

प्रमुख खबरें

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया

Champions Trophy : PCB ने भारत के क्वालीफाइंग दौर के मैच एक ही शहर में कराने का सुझाव दिया

American Express गुरुग्राम में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में खोलेगी अत्याधुनिक कार्यालय परिसर