वाजिद के गानों के बिना सलमान खान की फिल्में पूरी नहीं होती थी, जाते-जाते भी निभा गये दोस्ती

ff
रेनू तिवारी । Jun 1 2020 10:13AM

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों जैसे वांटेड, दबंग और एक था टाइगर में अपने काम के लिए लोकप्रिय संगीत कंपोजर की जोड़ी साजिद-वाजिद के गायक-संगीतकार वाजिद खान का सोमवार को शहर के एक अस्पताल में किडनी से जुड़ी जटिलताओं के कारण निधन हो गया।

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों जैसे वांटेड, दबंग और एक था टाइगर में अपने काम के लिए लोकप्रिय संगीत कंपोजर की जोड़ी साजिद-वाजिद के गायक-संगीतकार वाजिद खान का सोमवार को शहर के एक अस्पताल में किडनी से जुड़ी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। कुछ दिन पहले उन्हें किडनी के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनकी हालत खराब थी। कहा जा रहा है कि उन्हें कोरोना वायरस का भी संक्रमण हो गया था जिससे उनकी हालत और खराब हो गयी थी। वाजिद की मौत की खबर की पुष्टि करने वाले संगीतकार सलीम मर्चेंट ने कहा कि संगीतकार वाजिद कुछ दिन पहले चेंबूर के सुराणा अस्पताल में  भर्ती हुए थे, जहां उनकी हालत बिगड़ गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन, सलमान खान की माने जाते थे आवाज

सलीम ने बताया कि उनके पास सेहत से जुड़ी तमाम परेशानियां थी। उन्हें गुर्दे की समस्या थी और कुछ समय पहले उनके गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था। लेकिन हाल ही में उन्हें गुर्दे के संक्रमण के बारे में पता चला ... वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे, उनकी स्थिति खराब होने लगी थी। किडनी संक्रमण की शुरुआत ही थी लेकिन वह गंभीर हो गयी थी। 

 

जाते-जाते भी सलमान खान से दोस्ती निभा गए वाजिद

म्युजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान की 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और सलमान खान की कई फिल्मों में उनके साथ काम किया जिनमें गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर, एक था टाइगर और लोकप्रिय दबंग फ्रेंचाइजी शामिल हैं। 

वाजिद ने सलमान के लिए "मेरा ही जलवा", "फेविकोल से" और अक्षय कुमार के लिए "चीता ता चिता चिता" फिल्म में राउडी राठौर से लेकर अन्य लोगों के बीच प्लेबैक किया। उन्होंने हाल ही में सलमान के गीतों "प्यार करौना" और भाई भाई का सह-संयोजन किया, जिसे अभिनेता ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया।

 

साजिद-वाजिद की जोड़ी से मिली लोकप्रियता 

साजिद-वाजिद बॉलीवुड हिंदी फिल्म संगीत निर्देशक जोड़ी थे, जिसमें भाई साजिद खान और वाजिद खान शमिल थे, ये जोड़ी मिलकर ही हर गाने पर काम करती थी। लोकप्रियता भी दोनों को साथ में ही मिली। कभी किसी एक का नाम सिंगल नहीं लिया जाता था। हमेशा साजिद-वाजिद कहके ही संबोधित किया जाता था लेकिन अब जब वाजिद इस दुनिया से चले गये तो ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गयी।  साजिद-वाजिद तबला वादक उस्ताद शराफत अली खान के बेटे थे। 

दिलों को छूने वाले मशहूर गानों को किया था कंपोज और दी थी आवाज 

साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या के लिए संगीत दिया। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम दीवाना के लिए संगीत दिया, जिसमें "दीवाना तेरा", "अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है" और "इस कदर प्यार है तुमसे ये हमसफर" जैसे गाने शामिल थे। उसी साल साजिद-वाजिद ने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया और "हटा सावन की घाटा", "चुपके से कोई आएगा" और "हैलो ब्रदर" गीत लिखे। उन्होंने कई फिल्में प्यार (2002), गुनाह (2002), चोरी चोरी (2003), द किलर (2006), शादी करो फिर देखो यार (2006), जाने भी क्यों (2006) और कल जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया। 

सलमान खान की फिल्मों से बनाया रिकॉर्ड 

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान अभिनीत कई फिल्मों के लिए संगीत भी तैयार किया है, जिसमें तुमको ना भूल पाएंगे (2002), तेरे नाम (2003), गर्व (2004), मुझसे शादी करोगी (2004), पार्टनर (2007), हैलो (2008) शामिल हैं। गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008), वांटेड (2009), मिस्टर और मिसेज खन्ना, (2009), वीर (2010), दबंग (2010),  नो प्रॉब्लम (2010) और एक था टाइगर (2012) में माशाल्लाह गाना कंपोज किया था।

वे रियलिटी शो सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार, सा रे गा मा पा 2012 में मेंटर हैं और टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 के लिए टाइटल ट्रैक बनाया। साजिद-वाजिद ने आईपीएल 4 थीम गीत "धूम धूम धूम धड़ाका" की रचना की थी, जिसके साथ वाजिद ने टाइटल ट्रैक गाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़