''RAW'' के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल ने कहा- बिना छाती पीटे भी आप देशभक्त हो सकते हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

मुंबई।  फिल्मकार रॉबी ग्रेवाल ने कहा कि उनकी आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (रॉ) में उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए अंध-राष्ट्रभक्ति का सहारा नहीं लिया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जासूस की भूमिका निभायी है। निर्देशक ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान के अधिकारियों को ‘खराब व्यक्ति’ के रूप में पेश नहीं किया गया है, जैसा कि देशभक्ति पर बनी फिल्मों में प्राय: पेश किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म कलंक के प्रमोशन में आलिया भट्ट से ज्यादा स्टनिंग लुक में दिखीं सोनाक्षी सिन्हा

निर्देशक ने पीटीआई से रूबरू होते हुए कहा, ‘‘अंध-राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति दो अलग अलग चीजें हैं। यह अंध-राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्म नहीं है। आप छाती पीटे बिना भी बेहतर राष्ट्रभक्त हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ घोष की ‘इबिस ट्रिलॉजी पर एक सीरिज बनाने को तैयार हैं शेखर कपूर

इस फिल्म के निर्माण के पीछे मेरी कोशिश है कि आपको भारतीय होने पर गर्व हो।’’ रॉबी ने कहा कि लोगों को देश के लिए प्रेम का एहसास कराने के लिए ‘शोर’ मचाने की कोई आवश्यकता नहीं है और फिल्मकार को उस बात को पकड़ना चाहिए जिससे लोगों को इसका अहसास कराया जा सके। 

 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी