आप, कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के आयकर जानकारी में एडीआर को मिली विसंगतियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

पणजी। गोवा में पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा दायर उनके नामांकनों में आयकर जानकारी में विसंगतियां पायी गयी हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि आप उम्मीदवार वाल्मीकि नाइक द्वारा 2017 विधानसभा चुनावों के लिये और आगामी उपचुनाव के लिये दायर हलफनामे वित्त वर्ष 2015-16 के आयकर रिटर्न में करीब एक लाख रुपये से अधिक का अंतर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एक भारतीय गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर-सरकारी संगठन है जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों के क्षेत्र में काम करता है।

इसे भी पढ़ें: चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 30 मई तक राजनीतिक दलों को जानकारी सौंपने का दिया वक्त

एडीआर ने कहा कि पणजी उपचुनाव के लिये अपने हलफनामे में नाइक ने 2017 में दायर हलफनामे में अपना आयकर रिटर्न 2015-16 के लिये 3,91,341 रुपये बताया था जबकि इस बार उसी समय के लिये उन्होंने अपना आयकर रिटर्न 2,89,810 रुपये बताया है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अतानासियो मोनसेराट ने आगामी उपचुनाव के लिये अपने हलफनामे में 2015-16 के लिये आयकर रिटर्न 24,50,076 रुपये जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये अपने हलफनामे में उन्होंने यह आंकड़ा 24,84,822 रुपये बताया है। एडीआर ने कहा कि उनके 2017 और 2019 के हलफनामे की तुलना करने पर पिछले दो साल में यह अंतर साफ पता चलता है। संपर्क करने पर उत्तर गोवा की जिला निर्वाचन अधिकारी आर मेनका ने कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगी। बहरहाल एडीआर निष्कर्षों पर नाइक और मोनसेराट से बात नहीं हो सकी। केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने के आरोपी 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला