जेट एयरवेज बोर्ड की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2018

मुंबई। घाटे में चल रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में, बोर्ड में किसी निवेशक को शामिल किए बगैर धन एकत्र करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि 25 साल पहले इस कंपनी की नींव रखने वाले और अभी इसके प्रमुख नरेश गोयल कंपनी पर नियंत्रण छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें- इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से की फोन पर बातचीत, उठाया कश्मीर मुद्दा

कंपनी के यहां स्थित मुख्यालय में बोर्ड की बिना किसी पूर्व निर्धारण के हुई बैठक चार घंटे से अधिक समय तक चली। इसमें लागत घटाने के लिए कई तरह के उपायों पर भी चर्चा की गई। सूत्र ने बताया कि गोयल चाहते हैं कि इस विमानन कंपनी का नियंत्रण उनके हाथों में ही रहे।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम लगातार शक्तिशाली हो रहे रूस से भयभीत है: व्लादिमीर पुतिन

वह इसमें पूंजी निवेश के वैकल्पिक रास्तों को तलाशना चाहते हैं ताकि विमानन कंपनी को पटरी पर ले आया जाए। गोयल के अलावा इस बैठक में बोर्ड के दूसरे सदस्य अशोक चावला, नसीम जैदी और राजश्री पाथी भी मौजूद थे। 

 

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका