राहुल की चाय पर चर्चा, विपक्षी नेताओं का जुटाव, बसपा और AAP ने बनाई दूरी

By अंकित सिंह | Aug 03, 2021

विपक्षी एकता को धार देने के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक चाय पार्टी रखी है। चाय पार्टी में शामिल होने के लिए 17 पक्षी दलों को न्योता भेजा गया था। माना जा रहा है कि 14 से 15 दल इस पार्टी में शामिल हुए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इससे दूरी बनाई है। राहुल की चाय पार्टी में विपक्षी नेता सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रहे हैं। विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरे विचार से सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एकजुट हुए हैं। यह आवाज (जनता की) जितनी एकजुट होगी, यह आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी, भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा।  आपको बता दें कि पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के कई दल सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं। विपक्ष लगातार सरकार से पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर रहा है। राहुल की चाय पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी की सुप्रिया सुले आदि नेता मौजूद रहे।

 

प्रमुख खबरें

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार!! बारामती लड़ाई से पहले अजीत पवार ने भतीजे रोहित पवार का मजाक उड़ाया, जानें क्या कर दिया कमेंट

Mumbai Airport पर 8.37 करोड़ रुपये का सोना, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त; 10 लोग गिरफ्तार

Israe ने ‘Al Jazeera’ को देश में अपना कामकाज बंद करने का आदेश दिया

Noida: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली