Bollywood में Disha Patani ने पूरे किए सात साल, Sushant Singh Rajput की याद में साझा किया डेब्यू फिल्म का ये सीन

By एकता | Oct 01, 2023

बीते दिन अभिनेत्री दिशा पाटनी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने सात साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने साल 2016 में 30 सितंबर को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में अभिनेत्री ने महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका निभाई थी। बीते दिन दिशा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने सात साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने पहले को-स्टार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। अभिनेत्री ने सुशांत की याद में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।

 

इसे भी पढ़ें: Bhushan Kumar और Sandeep Reddy Vanga के लिए Ranbir Kapoor ने कम की अपनी फीस, जानें क्यों


दिशा पटानी ने 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' से एक सीन शेयर किया। इस सीन में, दिशा (प्रियंका) सुशांत के किरदार महेंद्र धोनी के प्रति अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही है। फिल्म के इस सीन को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत सफर और हिंदी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म के लिए आभारी हूं। सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'पूरे दिल से प्यार करें और उन लोगों को सुरक्षित रखें जो आपको खुश करते हैं और सुना है पछतावे के लिए जिंदगी बहुत छोटी है! हम अलविदा नहीं कह सके लेकिन मुझे आशा है कि आप खुश और शांति में होंगे।'


प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: Parliament Session कितना सार्थक रहा? Priyanka Vadra के रुख ने क्या संकेत दिया?

AgustaWestland case: जमानत की शर्तों में क्रिश्चियन मिशेल को चाहिए बदलाव, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Aravalli Hills को लेकर चल रही बयानबाजी तेज, पर्यावरण मंत्री के स्पष्टीकरण से आंदोलनजीवी कठघरे में

Goa Zilla Panchayat Election Results 2025: भाजपा की बंपर जीत, कांग्रेस को मिलीं सिर्फ 8 सीटें