कॉमकास्ट ने फॉक्स के लिए की 65 अरब डॉलर की पेशकश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2018

न्यूयॉर्क। अमेरिका की सबसे बड़ी केबल सेवा प्रदाता कंपनी कॉमकास्ट ने रूपर्ट मर्डोक की 21 स्ट सेंचूरी फॉक्स के फिल्म एवं टेलीविजन कारोबार के लिए 65 अरब डॉलर की पेशकश की है। कॅामकास्ट की यह बोली वाल्ट डिज्नी की बोली से अधिक है। कॉमकास्ट ने रूपर्ट मर्डोक और उसके बेटों लचलान एवं जेम्स को कल भेजे पत्र में कहा है, ‘‘ हमारा प्रस्ताव डिज्नी के आज दोपहर तक की पेशकश से करीब 19 प्रतिशत अधिक है। हम इस लेनदेन के वित्तपोषण के प्रति भरोसे में हैं और हमारी पेशकश में वित्तपोषण संबंधी कोई शर्त नहीं है। 

 

वाल्ट डिज्नी ने 21स्ट सेंचुरी फॅाक्स के लिए 52 अरब डॉलर की पेशकश की है। बयान में कहा गया कि मर्डोक और डिज्नी के सौदे पर पहुंचने से पहले से कॉमकास्ट और फॉक्स के बीच बातचीत चल रही है। डिज्नी के साथ सौदे पर 10 जुलाई को शेयरधारकों का मतदान होना है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने एटीएंडटी द्वारा 85 अरब डॉलर के भारी - भरकम सौदे में टाइम वार्नर के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इससे लगता है कि कॉमकास्ट को भी बाजार प्रतिस्पर्धा कानून के तहत मंजूरी मिल जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास