अधीर रंजन का विवादित बयान, बोले- हां, मैं पाकिस्तानी हूं, ये देश मोदी-शाह के बाप का नहीं

By अभिनय आकाश | Jan 16, 2020

नागरिकता संशोधन कानू और एनआरसी के मुद्दे पर देशभर में धमासान मचा है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इसको लेकर जुबानी जंग भी जारी है। अक्सर अपने बयानों से चर्चित रहने वाले लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं पाकिस्तानी हूं, जो करना है कर लो।

इसे भी पढ़ें: दविंदर के तार जम्मू-कश्मीर या दिल्ली में किससे जुड़े हैं, जांच होनी चाहिए: कांग्रेस

दरअसल, चौधरी पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में कांग्रेस की एक जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान अधीर रंजन ने कहा कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर करवाते हैं, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं, पाकिस्तानी हूं। इसके बाद कांग्रेस सांसद ने मोदी-शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा, वर्ना हम देशद्रोही बन जाएंगे। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America