Ayurvedic Room Freshener: केमिकल छोड़ें, ये DIY आयुर्वेदिक फ्रेशनर मिनटों में घर को देगा अद्भुत ताजगी और सकारात्मकता

By अनन्या मिश्रा | Nov 13, 2025

क्या आपको भी यह महसूस होता है कि आप चाहे कितना भी अपने कमरे की सफाई कर लें। लेकिन फिर भी कमरे से एक अजीब सी बासी बदबू आती रहती है। अक्सर लोग इसको गंदगी, धूल या साफ-सफाई की कमी समझ लेते हैं। लेकिन आयु्र्वेद के मुताबिक इसका असली कारण धूल या गंदगी नहीं बल्कि यह जीवन ऊर्जा के ठहराव की निशानी होती है। जब कमरे में यह ऊर्जा रुक जाती है, तो भले ही कमरा बाहर से पूरी तरह से व्यवस्थित और साफ लगे, लेकिन स्फूर्ति, ताजगी और सकारात्मक वातावरण की कमी महसूस होती है।


इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक बेहद नेचुरल, आसान और आयुर्वेदिक रूम फ्रेशनर रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह न सिर्फ आपके कमरे में मनमोहक सुगंध फैलाएगा। बल्कि यह आपके घर के वातावरण को ऊर्जा और पॉजिटिविटी से भर जाएगा। यह पूरी तरह से प्राकृतिक और केमिकल फ्री है। तो आइए जानते हैं इस रूम फ्रेशनर को बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Skin Care: सर्दियों में रूखी-बेजान त्वचा से पाएं छुटकारा, रसोई का सरसों तेल करेगा कमाल, जानें कैसे


सामग्री

नींबू के पतले स्लाइस- 4-5

ताजी पुदीने की पत्तियां- एक मुट्ठी

रोजमेरी या तुलसी की पत्तियां- 1–2 टहनी 

गुनगुना पानी- 1 कप 


बनाने की तरीका

इन सभी चीजों को एक छोटे से जार या कांच की कटोरी में डालें। इसको कमरे के किसी कोने में खुला रख दें।

 

अब चाहें तो इन चीजों को मिक्सर में ब्लेंड करके छान लें और फिर इसको एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। जब भी हवा घुटी-घुटी या हवा भारी लगे, तो बस कुछ स्प्रे करें।

 

इस स्प्रे से मिनटों में आपका कमरा बिना किसी आर्टिफिशियल या केमिकल रूम फ्रेशनर के शांत, हल्का और प्राकृतिक सुगंध से भरपूर महसूस होगा।


जानिए रूम फ्रेशनर में मौजूद चीजों के फायदे

बता दें कि नींबू के स्लाइस हवा को शुद्ध करते हैं और इसमें पाए जाने वाले सिट्रस एसिड्स कमरे में जमी निगेटिव एनर्जी को दूर करते हैं और वातावरण को फ्रेश बनाते हैं। वहीं नींबू की खुशबू मन को ऊर्जावान और हल्का महसूस कराती है, जिससे थकान और तनाव कम होता है।


पुदीने की पत्तियां तनाव और मानसिक थकान को कम करने का काम करती है। पुदीना सुगंधित हर्ब होने के साथ नेचुरल ठंडक देता है। इसको कमरे में रखने मात्र से ही फोकस करने की क्षमता बढ़ती है और ब्रेन को तरोताजा महसूस होता है।


वहीं रोजमेरी एकाग्रता बढ़ाती है और तुलसी वातावरण को पवित्र बनाती है। रोजमेरी की ताजगी भरी सुगंध दिमाग को राहत देती है और पूरे कमरे का माहौल भी ऊर्जा से भरपूर हो जाता है। इसके साथ ही तुलसी की खुशबू निगेटिविटी और बुरी ऊर्जा को दूर करने में काफी असरदार मानी जाती है।


पानी सारी सुगंधों को मिलाकर प्राकृतिक खुशबू बिखेरता है और यह मिश्रण कमरे में फैलने के बाद न सिर्फ वातावरण को तरोताजगी और ऊर्जा से भर देता है, बल्कि संतुलन और मानसिक शांति भी देता है।

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह