दिवाली पर महादेव को ऐसे करें प्रसन्न, दूर होंगी धन की समस्या, खुलेंगे समृद्धि के दरवाजे

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 14, 2025

कार्तिक मास की अमावस्या की तिथि पर दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। देशभर में बड़े ही उत्साह से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली वाले दिन हर एक घर में माता लक्ष्मी और श्री गणेश की विधिवत रुप से पूजा की जाती है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। अगर आप इस दिन शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं, तो यह काफी शुभ होता है। दिवाली वाले दिन महादेव की कृपा पाने के लिए सुबह स्नान करने के बाद शिवलिंग पर इन चीजों का अभिषेक करें। आइए आपको बताते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को अभिषेक करें।


मानसिक तनाव दूर होगा


मानसिक तनाव दूर करने के लिए आप शिवलिंग पर गंगाजल या दूध अर्पित करें। ऐसा करने से मानसिक तनाव की समस्या दूर होती है और भगवान शिव की कृपा से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।


रुके हुए काम पूरे होंगे


महादेव की कृपा पाने के लए इस दिवाली पर शिवलिंग पर सफेद फूल अर्पित करने चाहिए। जब आप फूल अर्पित करें तो भगवान शिव के मंत्रों का जप करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और व्यक्ति के सारे रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं। बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।


आर्थिक तंगी होगी दूर


यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो दीपावली के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल को अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं।


संतान सुख की प्राप्ति होती है


अगर आप संतान सुख की प्राप्ति चाहते हैं, तो आप शिवलिंग पर गेहूं अर्पित करें। ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति जल्द ही होती है। 

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन