रिकॉर्ड आठवीं बार सत्र के आखिर में नंबर वन रहेंगे जोकोविच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2023

24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने होल्गर रूने को 7 . 6, 6 . 7, 6 . 3 से हराकर आठवीं बार सत्र के आखिर में नंबर एक रैंकिंग हासिल करके अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी जज्बाती और कठिन जीत थी। काफी दबाव था और यह जीत काफी मायने रखती है।’’ जोकोविच ने दो साल पहले ही सर्वाधिक छह बार सत्र के आखिर में नंबर एक रहने का पीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़ा था।

पिछले साल कार्लोस अलकाराज साल के अंत में शीर्ष पर थे। इस टूर्नामेंट के बाद जोकोविच 400 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। रोजर फेडरर 310 सप्ताह तक शीर्ष पर रहे हैं।

वह अगर अगले सप्ताह ट्रॉफी जीत जाते हैं तो फेडरर को पछाड़कर सात बार सत्र का आखिरी फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। एक अन्य मैच में यानिक सिनेर ने स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 4, 6 . 4 से हराया।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma

United States में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला