नहीं थम रही नोवाक जोकोविच की मुसीबतें, वीजा रद्द के खिलाफ उच्च अदालत में सुनवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2022

मेलबर्न। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण वीजा दूसरी बार रद्द होने के खिलाफ नोवाक जोकोविच की अपील शनिवार को उच्च न्यायालय के समक्ष भेज दी गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन से दो दिन पहले मामले की सुनवाई की 15 मिनट की आनलाइन फीड उपलब्ध कराई गई जिसमें जोकोविच नजर नहीं आये। जज डेविड ओ कालागन ने जोकोविच और सरकार के वकीलों से लिखित दलील शनिवार को जमा करने के लिये कहा। मामले की अगली सुनवाई रविवार की सुबह होगी।

इसे भी पढ़ें: दो और खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन से नाम वापिस लिया, हुए कोरोना पॉजिटिव

आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है। हॉके ने कहा कि उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला लिया है। उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मौरिसन सरकार आस्ट्रेलियाई सीमाओं की कोरोना महामारी के इस दौर में रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है। पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचते ही आस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया था क्योंकि आस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे। उन्होंने चार रात पृथकवास होटल में बिताई जिसके बाद सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग