डीके शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे, अस्पताल से मिली छुट्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। अस्पताल के सीईओ डॉ. किरण कुमार बीआर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शिवकुमार को 24 अगस्त को राजाजीनगर के सुगुना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बुखार और मांसपेशियों में दर्द था। वह ठीक हो चुके हैं तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जल्द ही वो दिन आएगा जब कर्नाटक में एम्स होगा, हर्षवर्धन बोले- भारत सरकार के समक्ष विचाराधीन है मुद्दा

सूत्रों ने बताया कि 58 वर्षीय शिवकुमार को अस्पताल से आज दोपहर छुट्टी मिली तथा वह घर पर हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और विपक्ष के नेता सिद्धरमैया भी कोविड-19 से पीड़ित हुए थे, उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने रविवार को बताया कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

Bangaram: एक्ट्रेस से मूवी मेकर बनीं Samantha Ruth Prabhu, होम प्रोडक्शन के साथ पहली फिल्म की घोषणा की

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया

तीसरे चरण के चुनाव में 46% उम्मीदवार करोड़पति, 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज : ADR Report